बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला स्थित लौरिया ब्लॉक के लोग काफी खुश है। उनकी खुशी का राज है, बिहार सरकार का “राजस्व महा-अभियान। जो ” 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक चलने जा रहा है। जिसमें आपकी जमीन से जुड़े हर कागज़ की गलती यहीं प्रखंड में ठीक हो जाएगी।
शनिवार को अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि अभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड जैसे काम मौके पर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा “गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और हर घर तक आवेदन पत्र पहुँचाया जाएगा। कोई भी ग्रामीण अब जमीन के कागज़ में गलती रहने से परेशान नहीं होगा।”
ऐसे चलेगा अभियान 16 अगस्त से 15 सितम्बर:
राजस्व कर्मी घर-घर पहुंचकर आवेदन पत्र देंगे। पंचायत भवन और अन्य सरकारी परिसरों में लगेगा विशेष शिविर, जहाँ मौके पर आवेदन जमा और समस्या का समाधान होगा। अंचल अधिकारी ने सभी राजस्व कर्मियों को सख्त आदेश दिया है कि अभियान के दौरान तेज़, पारदर्शी और सही काम हो, ताकि लौरिया प्रखंड इस बार 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सके।