रांची। राजधानी के पसंदीदा शॉपिंग और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन मॉल ऑफ रांची की दूसरी वर्षगांठ 13 अगस्त को मनायी जायेगी। मॉल प्रबंधन ने शहरवासियों को एक अविस्मरणीय शाम का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया है। रातू रोड स्थित मॉल के एट्रियम फ्लोर पर बुधवार शाम आयोजित होने वाले विशेष समारोह में मनोरंजन, फेस्टिव गेम्स, गतिविधियां और साल का सबसे बड़ा मेगा लकी ड्रॉ होगा। कार्यक्रम का आरंभ शाम 4:30 बजे होगा और देर रात तक चलेगा।

मॉल में आने वाले लोगों को शानदार उपहार जीतने का रोमांचक अवसर मिलेगा। मेगा लकी ड्रॉ में स्कोडा कुसाक कार बंपर इनाम के रूप में दी जायेगी। इसके अलावा सैमसंग एलइडी टीवी, सैमसंग डबल डोर फ्रिज, फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, माइक्रोवेव ओवन, डिजिटल डोर लॉकर, हाइडिजाइन बैग्स व लेदर एक्सेसरीज, अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग्स, एलिगेंट डिनर सेट, फैबर बर्नर कुकटॉप समेत कई आकर्षक उपहार शामिल होंगे। मॉल प्रबंधन ने कहा कि पिछले दो वर्षों की यादगार यात्रा में हमें जो अपार स्नेह, विश्वास और सहयोग मिला, उसके लिए हम रांचीवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version