नालंदा। नालंदा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हेतु विशेष शिविर आयोजित की गई है।

शिविर में प्रारूप निर्वाचक सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट प्रति एवं छुटे हुए निर्वाचकों की सूची उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित अपील पत्र की प्रति भी उपलब्ध कराई गई है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दावा -आपत्ति से संबंधित विषयों एवं विशेष कैम्प के आयोजन पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि मतदाता सूची का गहन निरीक्षण करें तथा यदि किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है तो संबंधित व्यक्ति प्रारूप 6 में घोषणा पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं ।

साथ ही ऐसे निर्वाचक जिनके द्वारा गणना प्रपत्र के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज नहीं दाखिल किया गया है वे अपना दस्तावेज विशेष शिविर में बीएलओ अथवा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के समक्ष समर्पित कर सकते हैं ।

प्रारूप मतदाता सूची 1 अगस्त 2025 में निर्वाचकों की विवरणी में 171 -अस्थावां विधानसभा 296353

172- बिहारशरीफ विधानसभा 374570

173 -राजगीर विधानसभा 292720

174- इस्लामपुर विधानसभा 290503

175 -हिलसा विधानसभा 293421

176- नालंदा विधानसभा

318853170 -हरनौत विधानसभा

311156कुल निर्वाचकों की संख्या 2177576 है ।

नालन्दा जिले भर में छूटे हुए निर्वाचकों की कुल संख्या 138505 शामिल है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version