अररिया। एसएसबी 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी ई समवाय बेला की विशेष गश्ती टीम ने बीती रात 20 ग्राम तस्करी के ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
एसएसबी ने यह कार्रवाई बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला वार्ड संख्या 7 में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/7 के नजदीक की।तस्कर नेपाल से ब्राउन शुगर लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने वाला था कि इसी दौरान एसएसबी की विशेष नाका गश्ती में भारतीय परिक्षेत्र में करीबन सौ मीटर की दूरी पर भारत से नेपाल के तरफ जा रहे युवक को संदिग्ध हालत में रोकते हुए उनकी जांच की तो उनके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष गश्त टीम द्वारा जब्त किया गया। जिसमें एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद बसमतिया थाना के सुपुर्द कर दिया गया।