पटना। मिथिलांचल की पावन भूमि मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी का पुनौरा धाम में आज ( 8 अगस्त) भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देशभर से आए संत-महात्मा, गणमान्य अतिथि और श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा।’ इसी दिन शाह सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पूरे मिथिलांचल यानी सीतामढ़ी से लेकर नेपाल के जनकपुर तक उत्सव और उल्लास की लहर दौड़ पड़ी है। मंदिर को कोलकाता से आए कुशल कारीगरों ने फूलों से सजाया है। घरों के आंगन में रंगोलियां सजी हैं और गलियों में भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियां गूंज रही हैं। अयोध्या, काशी, जनकपुर और दक्षिण भारत से संत यहां पहुंचे हैं। शिलान्यास स्थल पर केवल साधु-संतों को प्रवेश की अनुमति होगी, वहीं आम श्रद्धालु दूर से इस पावन दृश्य का दर्शन करेंगे। अतिथियों के लिए दो विशाल जर्मन हैंगर लगाए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version