नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से आज सुबह करीब साढ़े दस बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ भाजपा नेता उनका स्वागत करेंगे।

प्रधानमंत्री आज वाराणसी से देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि भेजेंगे। इसके साथ ही 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे उनमें सबसे बड़ी 35 किमी लंबी वाराणसी-भदोही फोरलेन चौड़ीकरण (269.10 करोड़ रुपये) परियोजना है। इसके साथ शिलान्यास की सबसे बड़ी परियोजना राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण (85.72 करोड़) है।

प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन करेंगे, जिनमें स्केचिंग, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद, ज्ञान प्रतियोगिताएं और रोजगार मेला शामिल हैं। वे दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 1:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version