पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाके धालभूमगढ़ स्थित एक मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी की गई पूजा सामग्री, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह घटना 20 जुलाई की रात की है, जब दो आरोपित मंदिर के अंदर घुसकर पितल का थाली, गिलास, दिया, घंटी, छोटी बाल्टी सहित अन्य पूजा सामग्री की चोरी कर ले गए थे।
एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए तकनीकी और मानवीय आधार पर कार्रवाई की। इसमें मानगो के जवाहरनगर निवासी मो. अरमान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इसके आधार पर चोरी का सामान खरीदने वाली महिला, मानगो के दाईगुट्टू निवासी सोनी कुमारी साव (20) को भी पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई पूजा सामग्री, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मंदिर चोरी में शामिल एक अन्य आरोपित की तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है।