बरवाडीह। राजद के जिला सचिव रजत नेशार अहमद की निधन पर राजद समेत अन्य राजनितिक संगठन के कार्यकताओ ने उनके पैतृक गांव पोखरी में पहुंचकर शोक ब्यक्त किया।उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
वही जिला सचिव की निधन की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अजय कुमार चन्द्रवंशी की नेतृव में जिला अध्यक्ष राम प्रवेश यादव की पुरी टीम के साथ बुधवार को बरवाडीह के पोखरी गांव पहुंचे । जहा राजद जिला सचिव रजत नेसार अहमद के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त किया।
उन्होंने स्वजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना ब्यक्त की और ढाढ़स बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “दुख की इस घड़ी में चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है, पूरा राजद परिवार आपके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में जब भी किसी प्रकार की आवश्यकता हो,सहायता के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है। मौके पर राजद किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव, प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव अजय कुमार चन्द्रवंशी, वरिष्ठ नेता बली प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष नेजाम अंसारी, मनिका प्रखंड अध्यक्ष दामोदर यादव, अशोक यादव, संतोष यादव सहित कई अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।