कई राज्यों में अपनी सरकार बना चुकी बीजेपी अब देश के उन हिस्सों में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश करने जा रही है जहां पहुंचना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. बता दें कि बीजेपी ओड़िसा से में भी जीत का परचम लहराने के तैयारी में है. इससे पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि बीजेपी उड़ीसा में किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है. बीजेपी की कुछ और ही प्लानिंग है.

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया बीजेपी ओड़िसा में अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि उनकी पार्टी ओड़िसा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होंने अकेले दम पर ओड़िसा चुनाव में 120 सीट जीतने का दावा भी किया है. शाह ने यह बात एक सम्वाददाता में सम्मेलन में कही. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा, “3 वर्षों में मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन लाने के सफल प्रयास किए है. देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने की दिशा में #GST एक सार्थक कदम है.”

उन्होंने यह भी कहा, “आजादी के बाद मोदी सरकार ने जितना सहयोग ओडिशा के लिए मात्र 3 साल में किया है उतना अभी तक किसी ने नहीं किया. ओडिशा के विकास के लिए 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपये ज्यादा देने का काम मोदी सरकार ने किया है. 2 लाख फ़र्ज़ी कंपनियों को बंद करने का मोदी सरकार ने साहसिक कार्य किया है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version