मथुरा: वृंदावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सहयोगी संगठनों की चल रही समन्वय बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों पर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शनिवार को केंद्र की आर्थिक नीतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान संघ ने साफ कर दिया कि वो अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार से खुश नहीं है। सूत्रों के मुताबिक संघ को लगता है कि सरकार रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है।

हालांकि मोदी सरकार को कश्मीर और चीन के साथ डिप्लोमेटिक स्तर पर मिली जीत पर संघ ने शाबाशी दी है। इन दोनों मुद्दों पर शुक्रवार को चर्चा हुई थी। इसके साथ ही संघ ने यह भी साफ किया है कि वह कई अहम मंत्रालयों के कामकाज से भी खुश नहीं है।

गौरतलब है कि वृंदावन में चल रहे संघ की इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हुए थे और आज ही दिल्ली लौटे हैं। जहां वे कैबिनेट विस्तार पर प्रधानमंत्री के साथ शाम को बैठक करेंगे। इससे पहले शाह ने वृंदावन में संघ प्रमुख भागवत के साथ बातचीत की थी। माना जा रहा है कि कैबिनेट और सरकार की नीतियों समेत कई मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version