रांची: एक्सपो उत्सव 15 से 19 सितंबर तक चलेगा। इसी क्रम में जेसीआइ रांची ने एक डीलर्स मीट का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीपी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एफजेसीसीआइ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया मौजूद थे। होटल जिनिस्टा इन में आयोजित डीलर्स मीट में काफी संख्या में स्टॉल धारक मौजूद थे। एक्सपो उत्सव के चीफ को-आॅर्डिनेटर सौरभ शाह ने वहां मौजूद सभी स्टॉल धारकों को एक्सपो के स्ट्रक्चर, सुविधाओं एवं नियमों के बारे में विस्तार में बताया। श्री शाह ने सभी स्टॉलधारकों को बताया कि इस बार शनिवार 16 सितंबर की रात कुछ खास होनेवाली है और उसके लिए संस्था के सदस्यों ने मिड-नाइट बाजार लगाने का निर्णय लिया है। शनिवार को एक्सपो रात्रि 11:30 बजे तक खुला रहेगा।
श्री शाह ने बताया कि 15, 18 और 19 सितंबर को दिन के तीन बजे तक एक्सपो में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए हाट-बाजार से लेकर महंगी गाड़ियां तथा हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर जैसे अन्य सभी तरह के स्टॉल एक्सपो में लग रहे हैं। संस्था ने रांची के लोगो के कई प्रतियोगिता एवं मनोरंजन का भी आयोजन कराने का निर्णय लिया है। वाइस आॅफ एक्सपो, फैशन शो, मिस्टर एंड मिस एक्सपो, डॉग शो, डांस एवं पेंटिंग प्रतियोगिता जैसे कई प्रोग्राम कराने का निर्णय लिया गया है। बच्चों के मनोरंजन के लिए एक एम्यूजमेंट पार्क भी बनाया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन जेसी सिद्धार्थ जयसवाल ने किया। एक्सपो का प्रिंसिपल स्पांसर डिपार्टमेंट आॅफ झारखंड टूरिज्म है। इनके अलावा हॉस्पिटलिटी पार्टनर- होटल जिनिस्टा इन, रेडियो पार्टनर: रेडियो सिटी 91.9 एफएम, हेल्थ पार्टनर : हेल्थ फ्रिक्स, बैंकिंग पार्टनर : कोटक महिंद्रा बैंक, एंटरटेनमेंट पार्टनर : स्प्रिंग सिटी मॉल, डिजिटल पार्टनर: रितेश एंटरटेनमेंट, सिक्युरिटी पार्टनर : एएसएएफ सोलुतिओंस, डिजाइन पार्टनर : डिजाइन प्लस, आइटी पार्टनर : होराइजन सोफ्टेक, स्पेशियलिटी पार्टनर : राजगड़िया स्पेशिलिटी केयर है। इस मौके पर अभिनव मंत्री, नारायण मुरारका, निखिल मोदी, शिव तनेजा, मोहित वर्मा, आनंद धानुका, प्रतीक जैन, अनूप अग्रवाल और पंकज साबू आदि मौजूद थे।