टोक्यो: कोरिया ओपन के फाइनल में मिली हार का बदला लेते हुए जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को गुरुवार को जापान ओपन से बाहर कर दिया है। महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में ओकुहारा ने दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को 21-18, 21-8 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

पहले गेम में सिंधु ने किसी तरह आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त ओकुहारा को अच्छी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन वो हार गईं। दूसरा गेम एकतरफा नजर आ रहा था, जहां ओकुहारा के शानदार गेम के आगे सिंधु की एक ना चली। सिंधु दूसरे गेम में ओकुहारा के आक्रामक खेल का सामना नहीं कर पाईं और हार गई।

ओकुहारा ने इस जीत के साथ ही सिंधु के खिलाफ अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 5-4 से बढ़त हासिल कर ली है। अब क्वार्टर फाइनल में ओकुहारा का सामना अमेरिकी खिलाड़ी बीवेई झांग से होगा।

महिला एकल वर्ग में सिंधु की हार के बावजूद सायना नेहवाल के रूप में भारतीय चुनौती बरकरार है। सायना का सामना दूसरे दौर में स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन से होना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version