नई दिल्ली : अभी हाल ही में छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण करने वाला उत्तर कोरिया पर अमेरिका ने और कड़े तेवर कर लिए है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ-साथ सनकी तानाशाह किम जोंग की संपतियों को फ्रिज करने का भी निवेदन किया है।
अमेरिका द्वारा तैयार मसौदे प्रस्ताव में वस्त्र निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ विदेश भेजे गए उत्तर कोरियाई श्रमिकों को देने वाले भुगतान को भी खत्म करने की भी मांग की गई है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने हाल ही में उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े उपाय किए जाने का आह्वान किया था।
इसके ठीक दो दिन बाद ही अमेरिका ने तैयार किए प्रस्ताव को परिषद के 14 सभी सदस्यों को भी दे दिया, हालांकि अब मामले में देखने वाली बात यह होगी की इस तनाव भरे हालात में संयुक्त राष्ट्र उत्तर कोरिया के खिलाफ क्या फैसला करत है।