इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जादव को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा पाकिसत्न के विदेशमंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने करते हुए कहा है कि कुलभूषण के बदले उन्हें पेशावर स्कूल हमले के दोषी आतंकी देने की बात कही गयी थी, जो इस वक्त अफगानिस्तान की जेल में बंद है।
पाकिस्तानी विदेश मन्त्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने न्यूयार्क में एक सभा में कहा कि पेशावर में एपीएस (आर्मी पब्लिक स्कूल) में बच्चों की हत्या करने वाला आतंकवादी अफगान हिरासत में है। उसके बदले में हमसे पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को मांगा गया था। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि एनएसए ने ही कही थी।
विदेश मंत्री ने कहा कि हम उस आतंकवादी से आपके पास मौजूद आतंकवादी जो कि कुलभूषण जाधव है, की अदला बदली कर सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा कि हम उस आतंकवादी से आपके पास मौजूद आतंकवादी जो कि कुलभूषण जाधव है, की अदला बदली कर सकते हैं। उसके बदले में पाकिस्तान को पेशवर हमले के दोषी आतंकी मिलने वाले थे।
वहीँ ख्वाजा के इस बयान के बाद से मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। वहीँ दूसरी ओर भारत लगातार कुलभूषण तक राजनायिक मदद पहुंचाने की बात कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान लगातार उस मांग को ठुकरा रहा है। जबकि पूरे मामले पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान सैन्य कोर्ट द्वारा दी गयी फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।