नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में आतंकियों ने छुट्टी पर घर आए एक बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। शहीद जवान का नाम रमीज अहमद है।

रमीज राजस्थान की सीमा पर तैनात थे और छुट्टियां मनाने अपने घर बांदीपुरा आए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, आतंकी अचानक उनके घर में घुसे और बेहद करीब से उन्हें गोली मार दी। आतंकियों की फायरिंग में रमीज के माता-पिता और एक रिश्तेदार घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने इस घटना को ‘बर्बर और अमानवीय’ करार दिया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें सख्त सजा दी जाएगी। बता दें कि आतंकियों ने इसी साल 10 मई को शोपियां में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उनकी निर्ममता से हत्या कर दी थी। उनका शव शोपियां के हरमन में पाया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version