नई दिल्लीः रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किए सबसे सस्ते फोन की डिलेवरी शुरू हो चुकी है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने कुछ चौंकाने वाले शर्त बता कर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को चिंता में डाल दिया है। तो वहीं अब देश की बड़ी टेलीकॉंम कंपनी एयरटेल जियो को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है, खबरों की माने तो एयरटेल दिवाली तक अपने उस फोन के लॉन्च करने जा रही, जिसका ऐलान पिछले दिनों किया गया था।

बता दें कि जियो फोन के लॉन्च के बाद से ही ऐसी खबरें जोरों पर थी कि एयरटेल भी अपना फोन जल्द ला सकती है और इसे लेकर वह हैंडसेट मेकर्स से बात भी कर रही है। जानकारी के अनुसार एयरटेल फोन की कीमत 2500 रुपये होगी, यहां आपको इसकी जानकारी भी दे दें कि कंपनी कते हवाले से पहले ही बता दिया गया है कि इस फोन पर कंपनी की ओर से किसी तरह का सब्सिडी नहीं मिलगा।

फ्री JIO फोन खरीदने वाले ग्राहकों को जोर का झटका, हर साल देने होंगे 1500 रुपये

जबकि जियो ने पहले कहा था कि कंपनी हग्राहकों को फ्री में फोन दे रही है, लेकिन बुंकिंग के दौरान सिक्युरिटी के तौर पर ग्राहकों से 1500 रुपये लिए जाएंगे, जिसे तीन साल के बाद वापस कर दिया जाएगा, लेकिन अब कंपनी जो शर्त जारी किए उसमे साफ लिखा है कि तीन सालों तक हर साल कम से कम 1500 रुपये का रिचर्ज करेंगे तभी आपके पैसे वापस हो सकते हैं।

ऐसा हो सकता है एयरटेल का फोन

फोन में 4 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि जियोफोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है

फोन में 1 जीबी की रैम हो सकती है, जो क्वार्डकोर प्रोसेसर पर चलेगा

खबरों के अनुसार एयरटेल का फोन एंड्रॉयड नॉगट पर रन करेगा

जबकि जियोफोन KaiOS पर रन करता है

एयरटेल का फोन डुअल सिम सपोर्ट हो सकता है

जबकि जियो फोन सिंगल सिम स्लॉट के साथ है

जियोफोन की तरह ही इसमें भी 4G VoLTE सपोर्टिव होगा

आपको बता दें कि अगर एयरटेल के फोन में ये सभी फीचर्स दिए जाते हैं तो इसमें कोई दो मत नहीं है कि यह जियो के लिए एक कड़ी चुनौती साबित होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version