नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की सोमवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अब विपक्ष अपनी जिम्मेदारी भूल गया है। भ्रष्टाचार और घोटाले करते करते कांग्रेस यह भी भूल गयी है कि विपक्ष में रहते उसकी जिम्मेदारी क्या है।
देश के युवराज यानी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी देश के पीएम बनने का सपना जरुर देख रहे हैं, लेकिन उनसे और उनकी पार्टी से देश में विपक्ष की भूमिका भी अब नहीं निभाई जा पा रही है। ऐसे में सोमवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक समापन पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम ने हम सबको जनता के बीच रहने के लिए कहा है देश की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया। इसके साथ ही जेटली ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्ट्राचार के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का समझौता नहीं चाहते हैं।
26 सितंबर: नवरात्र के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जाने जन्म की अद्भुत कथा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जेटली ने पीएम के हवाले से देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने विपक्ष का दो संदर्भों में जिक्र किया, जब वे (विपक्षी दल) सत्ता में थे तो सत्ता उनके लिए उपभोग थी, इसलिए विपक्ष में कैसे रहना है, यह उनके समझ में नहीं आ रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष की जिम्मेदारी समझनी चाहिये।
मालूम हो कि सोमवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई है। इस बैठक में सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षद मिलाकर 2500 से ज्यादा पार्टी के लोगों ने हिस्सा लिया था।
यह भी देखें-