मुंबई में हu094B रहे India International Jewellery Week 2017 के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी खूबसूरती से रैंप पर जलवे बिखेरे। इस फैशन शu094B में showstopper बनीं यामी ने Blue Stone की Jewellery पहनी थी और साथ ही डिजाइनर Pallavi Foley द्धारा तैयार किया गया अाउटफिट पहना था।
अॉरेंज कलर की इस ड्रैस में वह बहुत सुंदर लग रही थी, जिसके साथ उन्हu094Bंने मांग टीका, नथ और एयरिंगस पहने हुए थे। Blue Stone Jewellery की सारी ही क्लेकशन बेहद अाकर्षक थी।