रांची, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में बुधवार को मालगाड़ी से टकराने के बाद एक हाथी करीब आधा किलोमीटर तक इंजन में फंस कर घिसटता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खरगपुर-टाटा रेलमार्ग के बीच स्थित खेमसुली रेलवे स्टेशन के पास हाथी रेल पटरी पार कर रहा था और इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेन से टकरा गया।

हादसे के बाद लगभग दो घंटे तक इस मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित रहीं।

वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी का शव रेल पटरी से हटाया।

झारखंड में तेज रफ्तार यात्री रेलगाड़ी और मालगाड़ी की चपेट में आने से 40 से अधिक हाथी मारे जा चुके हैं।

रेलवे के अधिकारियों ने झारखंड में उन कई जगहों पर गति सीमा निर्धारित कर रखी है, जहां हाथियों की आवाजाही होती है।

रेलवे सूत्रों का कहना है कि गति पर रोक के बावजूद, मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों की गति तेज ही होती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version