पूरे देश में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. रांची भी इन दिनों दुर्गा पूजा के उत्साह में डूबा हुआ है. ऐसे में कुछ शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सूबे डीजीपी भेष बदल कर पूजा पंडालों के आस-पास को घूमते हैं. ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.

डीजीपी डी के पांडेय का क्राईम कंट्रोल के इस तरीके से अच्छे-अच्छे लोग गच्चा खा जाते हैं. दुर्गापूजा के दौरान डीजीपी स्पेश्ल ड्राईव कुछ इसी अंदाज में चलता है. पिछले साल भी डीजीपी डीके पांडेय इसी तरह भेष बदल कर दुर्गा पूजा पांडालों में घूमते नजर आए थे.

डीजीपी अपने घर से पंडित के भेष में एक सामान्य कार में बैठते हैं. उनके सुरक्षा गार्ड कार में ही बैठे रहते हैं. डीजीपी किसी भी पूजा पंडाल से दौ सो मीटर पहले अपनी गाड़ी उतर जाते हैं और फिर सीधे पंडाल के आस पास का क्षेत्र का मुआयना करने लगते हैं.

इस दौरान कोई पुलिस वाले भी उन्हें नहीं पहचान पाता है. पिछले साल ऐसी ही एक दौरे के दौरान ईटीवी ने डीजीपी को पहचान लिया था, तब यह खुलासा हुआ था कि डीजीपी पंडित का रूप रखकर पंडालों का दौरा करते हैं. ईटीवी ने ने इस बार डीजीपी डीके पांडेय से दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछा तो डीजीपी ने बताया कि इस बार वो पंडित तो बनेंगे ही, लेकिन कुछ और भी बन सकते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version