कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार और डीआइजी साकेत कुमार ने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. दोनों ही अधिकारियों ने पीड़ितों का हालचाल जाना. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी को देख कोल्हान आयुक्त ने अस्पताल के अधीक्षक को फटकार लगाई. उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. दोनों अधिकारियों ने एमजीएम अस्पातल के नए भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इस नए भवन को जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन भी दिया.
कोल्हान आयुक्त ने अस्पताल के अधीक्षक को समस्याओं की रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश दिया. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ भी बैठक की और उनसे अस्पताल को सुचारु रूप से चलाए जाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया. इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के कई लोग मौजूद थे.
कोल्हान आयुक्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे बहरागोड़ा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना में घायल हुए लोगों से मिलकर उनका हालाचाल जाना. बता दें कि तीन दिन पहले जमशेदपुर से सटे बहरागोड़ा के बड़सोल में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो जाने से आठ लोगों की जान चली गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे.