दिल्ली में बेची गयी सातवीं कक्षा की छात्र 14 वर्षीय आदिवासी लड़की से 40 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. लड़की गुमला जिला के बसिया प्रखंड की रहने वाली है. आरोपी मोइन खान उर्फ शमीम ने लड़की को दिल्ली में ले जाकर एक लाख रुपये में बेचा था.बेचने से पहले लड़की के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. लड़की किसी प्रकार भागकर अपने घर पहुंची. उसने अपने साथ हुई घटनाओं की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोइन को बसिया थाना के ओलमुंडा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी की पहले से दो बीवियां है.
Previous Articleझारखंड: शौचालय न होने पर दामाद ने किया ससुराल जाने से इनकार
Next Article सभी पूजा पंडालों में मां के भक्तों सैलाब उमड़