रांची. झारखंड में एक शख्स ने अपने ससुराल जाने से इनकार कर दिया क्योंकि वहां कोई शौचालय नहीं है. झारखंड के धनबाद जिले के भूली निवासी प्रमोद कुमार की गिरीडीह जिले के जोगतियाबाद की रहने वाली एक लड़की से इस साल 15 अप्रैल को शादी हुई थी. शादी के बाद उन्होंने अपने ससुराल वालों से पूछा कि शौचालय कहां है तो उन्हें एक बर्तन देकर खेत का रास्ता बताया गया. इस घटना से वह बहुत शर्मिदा हुए. अपने घर आने के बाद प्रमोद ने अपनी पत्नी पर उसके मायके जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने शर्त रखी वह तभी वहां आएंगे जब वहां शौचालय का निर्माण हो जाएगा. प्रमोद के ससुर जगेश्वर पासवान ने कहा, “मेरा दामाद हमसे नाखुश है क्योंकि हमारे घर में शौचालय नहीं है. शौचालय का निर्माण होने तक उसने हमारे घर आने से इनकार कर दिया है. वह यहां आ सके इसलिए मैंने अपने घर में शौचालय बनाने का मन बना लिया है.” झारखंड सरकार 2018 तक राज्य को खुले में शौच मुक्त बनाने पर काम कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version