देवघर: सोमवार करीब 11 बजे आठ की संख्या में डकैतों ने हथियारों से लैस होकर देवघर के आजाद चौक स्थित यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में 55 लाख रुपये लूट लिये। अपराधियों ने बैंक के अंदर एक बजे तक उत्पात मचाया। हालांकि आरंभिक सूचना में राशि एक करोड़ बतायी जा रही थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हथियारों से लैस होकर आठ की संख्या में डकैत बैंक में पहुंचे। सबसे पहले उन लोगों ने बैंक मैनेजर को अपने कब्जे में लिया और हथियार का भय दिखा कर मैनेजर और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर घटी है।

ग्राहकों से मारपीट कर बनाया बंधक
वहीं, दूसरी ओर अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर से तकरीबन पांच लाख रुपये लूट लिये। इसके बाद जितने भी ग्राहक थे, सभी का मोबाइल कब्जे में लेकर एक जगह बैठा कर बंधक बना दिया। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से मारपीट भी की। वह बैंक मैनेजर को हथियार का भय दिखा कर सेफ खुलवाया और उसमें रखे 50 लाख लूट लिये। बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी बोरी में भर कर रुपये लेकर भागे।

कई कंप्यूटर तोड़े
बैंक अधिकारियों के अनुसार अपराधियों ने सबूत मिटाने के लिए कार्यालय में जितने भी कंप्यूटर आदि थे, लगभग सभी को तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरे और उससे जुड़ी हार्ड डिस्क को भी अपराधियों ने तोड़ डाला।

बैंक मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ
यूनाइटेड बैंक में डकैत लगभग 11 बजे पहुंचे। दो घंटे लंच टाइम के आसपास तक लूटपाट की। उसके बाद बैंक से निकले। घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसपी विजयालक्ष्मी, संथाल परगना के डीआइजी अखिलेश झा और तमाम पुलिस फोर्स बैंक में पहुंचे। उन्होंने वहां जांच-पड़ताल की। वहीं, जिले के सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी और डीआइजी ने बैंक में मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ की और कई बिंदुओं पर बात की।

बड़ी घटना की थी पूर्व सूचना
अपराधी सोमवार को किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसकी सूचना पुलिस को पूर्व से थी। इस कारण जिले के थाने को पहले से अलर्ट रखा गया था। निर्देश दिया गया था कि बैंक खुलने से पहले सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहे, लेकिन तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हुए और इस बैंक डकैती को अंजाम दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version