रांची: रांची पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआइ के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमेंं कुख्यात सुल्तान भी शामिल है। रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि ये सभी नक्सली है, जो इन दिनों विभिन्न जगहों पर लूट और चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे। इन्हें लेवी की रकम मिलनी बंद हुई, तो इन लोगों ने अपने सिद्धांतों के विरूद्ध अपराध करना शुरू कर दिया। इस गिरोह का सरगना सुल्तान नाम का नक्सली है, जो नक्सली संगठन पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आॅफ इंडिया) का मेंबर है। इन नक्सलियों ने रांची जिले के खलारी और चान्हो के ग्रामीण इलाकों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूली है। इनकी गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के आधार पर भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है, जहां से अन्य हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं। एसएसपी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
चान्हो जंगल से हुई गिरफ्तारी : एसएसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी चान्हो इलाके से हुई है। सूचना मिली थी कि ये सभी नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लुकिया ढ़ोला जंगल में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना पर उन्होंने खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें थाना प्रभारी मांडर, थाना प्रभारी चान्हो थाना, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज, थाना प्रभारी ठाकुरगांव, थाना प्रभारी बुढ़मू और सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने जब घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करनी शुरू की तो सभी अपराधी भागने लगे। पुलिस की टीम ने पांच अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। हालांकि कुछ अपराधी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल, दो देसी कट्टा, नाइन एमएम की एक पिस्तौल सहित कई गोलियां बरामद हुई हैं।
Previous Articleदेवघर के यूनाइटेड बैंक से 55 लाख की लूट
Next Article एदलहातू में युवक को मार दी सरेआम गोली
Related Posts
Add A Comment