जमशेदुपर के घाटशिला के बहरागोड़ा कुमारडुबी गांव में पटाका फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए पांच लोगों के आश्रितों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया गया. सांसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ने संयुक्त रूप से 5-5 लाख रूपए का चेक और घायलों को 50-50 हजार का चेक बांटा. बता दें कि मुआवजा दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की थी.

मुआवजा का चेक बांटने के दौरान सांसद ने अपनी तरफ से पीड़ित परिवारों के बीच दस-दस हजार रूपये दिए. इसके अलावा सांसद विद्युत वरण महतो ने विस्फोट में हुए 15 क्षतिग्रस्त मकानों के पीड़ित परिवारों को चार क्विंटल चावल, कपड़े, तिरपाल समेत एक-एक हजार रूपए से मदद की. इस दौरान बहरागोड़ा के सीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बता दें कि हाल ही में कुमारडुबी गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें घटना की जांच के बाद पांच लोगों को मुआवजा पाने का हकदार माना गया. जांच में पाया गया कि अन्य चार मृतकों में दो अवैध पटाखा फैक्ट्री परिवार के थे और दो कारीगर बताए गए हैं. इसी वजह से उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा नहीं दिया गया.

सांसद ने कहा कि यह मर्माहत करने वाली घटना है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतक के परिवारों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की थी. इसी के तहत पीड़ित परिवारों के बीच चेक बांटा गया है. उन्होंने अपनी तरफ से मृतक परिवारों के परिजनों को दस-दस हजार रूपये दिए जाने की बात कही.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version