बेंगलुरू : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का चौथा वनडे खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. कप्‍तान विराट कोहली कूल्टर नाइल की गेंद पर बोल्ड हो गये. आउट होने से पहले कोहली ने 21 गेंद पर 21 रन बनाये.

रोहित शर्मा 55 गेंद पर 1 चाके और 5 छक्‍के की मदद से 65 रन बनाकर रन आउट हुए. ओपनर अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर केन रिचर्डसन के शिकार हुए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और रोहित शर्मा और रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों के बीच पहले विकेट लिये शतकीय साझेदारी बनी.

इससे पहले डेविड वार्नर के सौवें वनडे में शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट पर 334 रन बनाये. वार्नर ने 119 गेंद में 124 रन बनाये जो उनका 14वां वनडे अर्धशतक है. उन्होंने फार्म में चल रहे आरोन फिंच (94) के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 231 रन जोडे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय 400 रन की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 15 ओवर में सिर्फ 103 रन दिये. उमेश यादव ने 10 ओवर में चार विकेट लिये लेकिन 71 रन दे डाले. केदार जाधव ने सात ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया. अभी तक इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके वार्नर ने अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाये. वहीं फिंच ने 96 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये.

वार्नर और फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिये पहले विकेट की रिकार्ड साझेदारी करते हुए 201 गेंद में 231 रन बनाये. इससे पहले रिकार्ड ज्यौफ मार्श और डेविड बून के नाम था जिन्होंने 1986 में भारत के खिलाफ 212 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद लगातार विकेट गिरने से रनगति पर अंकुश लगा. पीटर हैंडस्कांब ने 30 गेंद में 43 और मार्कस स्टोइनिस ने नौ गेंद में 15 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 330 रन के पार पहुंचाया.

वार्नर को केदार जाधव ने पवेलियन भेजा जो लांग आन पर अक्षर पटेल को कैच देकर लौटे. अगले दो विकेट यादव ने लिये जिन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ (तीन) और फिंच को पवेलियन भेजा. स्मिथ के रुप में यादव ने 100वां वनडे विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 40वें ओवर तक तीन विकेटपर 248 रन बना लिये थे लेकिन इसके बाद रनगति पर अंकुश लग गया. ट्रेविस हेड 38 गेंद पर 29 रन बनाकर यादव की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग में अजिंक्य रहाणे को कैच देकर लौटे. हैंडस्कांब 30 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर यादव का शिकार हुए. मैथ्यू वेड (तीन) और स्टोइनिस नाबाद रहे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version