नई दिल्ली: रविवार से शुरू हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। दुसरे दिन की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही सोमवार को हो रही बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी कई मुद्दों पर जवाब देने वाले हैं।
सोमवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया। अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर हमले की जानकरी देते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की पार्टी है। बैठक में अमित शाह जी ने कहा कि वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति है, अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दी गई वंशवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को भारत की जनता और बीजेपी नकारती है। इसके साथ ही गोयल ने कहा कि देश में जो गांव बिजली से वंचित हैं उन तक 2018 तक बिजली पहुंचेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति ऐसी हो जो जनता की समस्या का हल करने में लगे, लोगों का जीवन सुधार सके। अमित शाह ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकार गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है। इसके अलावा बैठक से अमित शाह ने घोषणा की कि 3 से 17 अक्टूबर के बीच केरल में भाजपा के कार्यकर्ता पदयात्रा के जरिए लोगों से जुडेंगे।
वहीँ सोमवार को बैठक में देश के पीएम नरेन्द्र मोदी आर्थिक मुद्दे पर बड़ा बयान दे सकते हैं, देश में अभी बड़ी आरथिक चुनौतियां चल रही हैं, जीडीपी, महंगाई सुरक्षा आदि के मुद्दे पर मोदी सरकार चौतरफा घिरी हुयी है। मालूम हो कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर पार्षद तक शामिल हुए हैं।