मुंबई: मोदी सरकार का तीसरा और महत्‍वपूर्ण फेरबदल रविवार सुबह होने वाला है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके हैं। वहीं एनडीए के सहयोगी दल ने इस फेरबदल को लेकर सवाल उठा दिए हैं।

एनडीए की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने फेरबदल सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे और मेरी पार्टी को इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में कल होने वाले फेरबदल में पार्टी के सदस्यों को शामिल किए जाने को लेकर बीजेपी से कोई बातचीत नहीं हुई है।

उद्धव ने दिया बड़ा बयान

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे मीडिया से ही कैबिनेट फेरबदल के बारे में जानकारी मिली। मैंने इस बारे में कोई पूछताछ नहीं की है। मुझे किसी से कोई समाचार नहीं मिला है और ना ही हम सत्ता के लिए भूखे हैं। उन्होंने कहा कि आज हर कोई केंद्र में कैबिनेट फेरबदल में व्यस्त है। हालांकि, हमारा ध्यान सिर्फ मुंबई के नागरिकों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की ओर है। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण मुंबई में सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।

उद्धव ने पार्टी विचारधारा की बात रखी

शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 50 साल से पार्टी की विचारधारा रही है कि 80 फीसदी सामाजिक कार्य और 20 फीसदी राजनीति। शिवसेना लंबे समय से बीजेपी की सहयोगी रही है लेकिन अक्सर बीजेपी के साथ उसका रुख टकराव भरा रहा है। अभी कैबिनेट में पार्टी की ओर से एकमात्र सदस्य अनंत गीते भारी उद्योग मंत्री हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version