23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का खिताब अपने नाम करने वाली अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने फ्लोरिडा के एक क्लीनिक में एक बच्ची को जन्म दिया। बता दें कि सेरेना और ओहानिया ने दिसम्बर में इटली के एक रेस्टोरेंट में सगाई की थी, लेकिन अब तक इस जोड़े ने अपनी शादी का ऐलान नहीं किया है।

35 साल की सेरेना विलियम्स और रेडिट के को-फाउंडर उनके पति एलेक्सिस ओहानियन ने अपने घर में नए मेहमान के आने पर जोरदार स्वागत किया है। इनके बच्चे के जन्म पर पॉप स्टार बियोंसे नोल्स, स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल और सेरेना की बड़ी बहन वीनस विलियम्स के सथ अन्य लोगों ने सेरेना के मां बनने पर बधाई दी है।

आपको बता दें की मीडिया में ऐसी खबरें भी चर्चा में है कि सेरेना जल्द ही टेनिस कोर्ट में भी दिखाई दे सकती है। बता दें कि पिछले दिनों सरेने के हवाले से बताया गया था कि वह जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ टेनिस कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version