यूपी में गुरुवार सुबह दो बड़े रेल हादसे टल गए। पहला हादसा सोनभद्र के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे और फर्रुखाबाद के श्यामनगर के पास टूटी पटरी के ऊपर से जा रही कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची। पवन नाम छात्र ने अपनी लाल टीशर्ट दिखाकर ट्रेन रुकवाई। 45 मिनट ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही, इसके बाद धीमी गति से उसे रवाना कर दिया गया।

टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी कालिंद्री एक्सप्रेस
फर्रुखाबाद-कानपुर रेलवे लाइन पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। टूटी पटरी के नजदीक जब कालिंद्री एक्सप्रेस पहुंची तो पवन नाम के छात्र ने एक आगे बढ़कर अपनी लाल टीशर्ट को दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया । छात्र की इस पहल से बड़ी दुघर्टना टल गई । पटरी को ठीक कर करीब 30 मिनट बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना किया गया।

फर्रुखाबाद जंक्शन पर कालिंद्री एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर सुबह 6.40 बजे पहुंची । यहां से ट्रेन कानपुर के लिए 7.50 बजे चली ।

जब ट्रेन जंक्शन से छूटकर बमुश्किल एक किमी आगे श्यामनगर क्रासिंग के पास 136/3 के नजदीक पहुंची तो भोपतपट्टी गांव के सामने रेलवे लाइन को टूटा देखकर छात्र पवन जाटव ने ट्रेन को नजदीक आता देखकर अपनी लालकलर की टीशर्ट को उतारकर दिखाना शुरू कर दिया । इस पर चालक ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन टूटी पटरी से बमुश्किल दस मीटर दूरी पर रुक सकी। चालक को जब छात्र ने पटरी टूटे होने की खबर दी तो वह भी दंग रह गया ।

चालक ने इसकी सूचना फर्रुखाबाद जंक्शन के अधीक्षक को दी ।

इस बीच कीमैन रोशनलाल यहां पर पहुंच गया और उसने टूटी पटरी में प्लेट लगाकर ठीक किया। सुबह 8.30 बजे के बाद कालिंद्री एक्सप्रेस को यहां से कानपुर के लिए रवाना किया गया । पटरी टूटी होने की जानकारी पर रेलवे के पीडब्लूआई के अलावा आरपीएफ के इंस्पेक्टर और फतेहगढ़ कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस जांच पड़ताल करने में लगी है कि आखिर यह कैसे हुआ है।

दस की स्पीड़ से गुजारी गई ट्रेन
भोपतपट्टी गांव के सामने कटी पटरी को ठीक करने के बाद दस किमी की स्पीड़ से कालिंद्री एक्सप्रेस को निकाला गया ।

कीमैन ने बताया कि पटरी को प्लेट से लगाकर ठीक कर दिया गया है। इससे दस की स्पीड़ से ट्रेन को निकाला गया है। उसने बताया कि सुबह सात बजे के करीब वह इधर से पटरी को चेक करते हुए निकल गया था । उस समय ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला ।

बाद में जब लौटकर आ रहा था तो जानकारी हुई । इस पर रेलवे के अधिकारियों को बताया गया ।

शक्तिपुंज एक्सप्रेस के भी 7 डिब्बे पटरी से उतरे। ये दोनों ही घटना सुबह 6-7 बजे के आस पास हुई। शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दो घंटे बाद घटनास्थल से रवाना कर दिया गया।

किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि यूपी में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। एक महीने में तीन बड़े रेल हादसे हुए। हाल ही में सुरशे प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दिया और नए रेल मंत्री पीयूष गोयल बने हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version