कश्मीरी छात्र की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। छात्र के दोस्त ने कोतवाली में तहरीर देकर एक महिला और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार को मोहल्ला छीपीयान स्थित मदरसा बदरुल उलूम के छात्र मोहम्मद एजाज (22) पुत्र गुलाम नबी का शव मोहल्ले के ही शेर अली के घर में फांसी पर लटका मिला था। एजाज शेर अली के घर अक्सर आता जाता रहता था। बुधवार को पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। इधर, पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई।

बल्कि दम घुटने से छात्र की मौत का कारण दर्शाया गया। इससे छात्र की हत्या की आशंका जताई जा रही थी।इधर, गुरुवार को एजाज के दोस्त शाहिद पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी पहलगांव जिला अनंतनाग ने कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। दर्ज मुकदमे में कहा है कि एजाज का शेर अली की काशीपुर निवासी साली से प्रेम प्रसंग था। इससे शेर अली और उसकी पत्नी खतीजा बेगम उससे रंजिश रखते थे।

पांच सितंबर को भी एजाज  खतीजा बेगम के घर आया था। आरोप है कि खतीजा बेगम एवं अन्य लोगों ने एजाज की गला घोंटकर हत्या कर खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया है। एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि पूछताछ के लिए खतीजा को बुलाया गया है।

अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है। उलेमाओं के भी लिए बयानजसपुर। एसएसआई और जांच अधिकारी कमलेश भट्ट ने इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोगों के साथ मदरसे के प्रबंधक नसीम मेंबर, प्रधानाचार्य मौलाना असीरुद्दीन समेत अन्य उलेमाओं के भी बयान दर्ज किए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version