“द्वारका में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र…”

द्वारका में भगवान कृष्ण के दर्शन करने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। इस दौरान राहुल ने जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही मोदी सरकार को कहा था कि जल्दी मत कीजिए वरना जबरदस्त नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्ता पर जबरदस्त आक्रमण किया है।

राहुल ने कहा, जीएसटी एक टैक्स नहीं बल्कि पांच अलग-अलग टैक्स है। जीएसटी लागू होने के बाद से देश के छोटे-बड़े कई व्यापारियों को कई तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं। बड़े-बड़े व्यापारियों के पास अकाउंटेंट की सुविधा है, लेकिन छोटे व्यापारियों का क्या, जो फॉर्म नहीं भर पाते जिसके कारण इनके लाखों बिजनेस बंद हो गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में गंभीर समस्या पैदा हो गई है। यहां रोजगार नहीं है, किसान के लिए काम नहीं है, यहां लोगों को बोनस नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा, गुजरात में ऐसी पांच-छह कंपनियां है जिन्हें ज़मीन मिलती है, बिजली मिलती है, पानी मिलता है..ये है गुजरात मॉडल।

हिन्दुस्तान में जो भी कमजोर है..जो भी गरीब है उसके लिए इनके दिल में जगह नहीं है…जो भी पैसे वाला है..अमीर है उनके लिए सारे दरवाजे खोल देते हैं.. यही फर्क है हम में और इनमें। राहुल ने लोगों से वादा करते हुए कहा, गुजरात में जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह किसानों की सरकार होगी, गरीबों की सरकार होगी युवाओं की सरकार होगी। जो कांग्रेस वायदे करती है, उसे हम पूरा भी करते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version