सेल्फी प्रेमियों को लगातार आकर्षक करने वाले वीवो ने इस बार भी अपना काम बखूभी निभाया है। हालांकि कंपनी ने वीवो वी7प्लस में फ्रंट पर डुअल कैमरा नहीं दिया है मगर जो 24 मेगापिक्सल का कैमरा है, वह शानदार सेल्फी क्लिक कर सकता है। इससे क्लिक की गईं फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने पर ढेरों लाइक भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इस फोन की कीमत 21,990 रुपये है जो अपने आप में एक अच्छी बात है।
इस फोन में 5.99 इंच का एचडी स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन आपको थोड़ा सा निराश कर सकता है जो 720×1440 पिक्सल है। वीवो वी7प्लस में क्वालकॉम के 400 सीरीज के टॉप एंड स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह क्वालकॉम के अपने एड्रेनो 506 जीपीयू के साथ आता है। मल्टीटास्किंग में इस फोन में समस्या नहीं आती है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
वीवो वी7प्लस में जो 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है वह अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी ब्यूटी मोड मिलेंगे। सेकेंडरी सेंसर हटाए जाने के बाद भी पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। इसकी मदद से भी आप तथाकथित बोकेह इफेक्ट पा सकते हैं, लेकिन आप डेप्थ नहीं एडजस्ट कर सकते।
7.7 मिलीमीटर की मोटाई वाला यह फोन हल्का और स्लिम है। कंपनी ने इसका पीछे का हिस्सा प्लास्टिक से तैयार किया है मगर यह मेटल की तरह दिखाई देता है। इसमें नीचे की तरफ यूएसबी/चार्जर पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन हेडफोन और स्पीकर हैं। हालांकि हमें लगता है कि इस फोन में टाइप सी यूएसबी केबल का इस्तेमाल होना चाहिए था।