श की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी टीवीएस के बेस्ट सेलिंग स्कूटर Jupiter ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है। टीवीएस जूपिटर ने 4 साल के भीतर ही 20 लाख से ज्यादा यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बनाया है। इसका पहला मॉडल साल 2013 में लॉन्च किया गया था। स्कूटर ने साल 2016 में ही 10 लाख की बिक्री का आंकड़ा छुआ था और एक साल के भीतर ही अगले 10 लाख की बिक्री कर दी। इस तरह स्कूटर जुपिटर 4 साल में 2 मिलियन (20 लाख) यूनिट की बिक्री करके सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाला स्कूटर बन गया है। सेल के मामले में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रहा है।
टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हल्दर ने कहा कि टीवीएस जूपिटर 4 साल में 2 मिलियन की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बहुत ही खुशी की बात है कि 20 लाख खुश ग्राहक हमारे पास है हम ऐसे ही लगातार बेहतर प्रोडक्ट बनाते रहेंगे।