नई दिल्ली। विश्व की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला ईमान अब्दुलती का आज, सोमवार को आबु धाबी में निधन हो गया है। यहां के प्रतिष्ठित बुर्जील अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि अब्दुलती की किडनी फेल हो गई थी। जिसके कुछ देर बाद ही सोमवार सुबह 4.35 बजे उन्होने दम तोड़ दिया। एक स्थानीय समाचार एजेंसी की मानें तो अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मिस्र की रहने वाली ईमान अब्दुलती का किडनी फेल होने व दिल से जुड़ी बीमारियों के चलते निधन हो गया है।

बता दें कि ईमान इसी वर्ष मई में आबु धाबी के अस्पताल में भर्ती हुई थी जिनके उपचार के लिए बुर्जील अस्पताल के 20 मेडिकल एक्सपर्ट्स काम कर रहे थे। चिकित्सकों ने इससे पहले जून में ईमान का ऑपरेशन किया था जिसके बाद उनके वजन में एक क्विंटल की गिरावट देखी गई। इससे पहले उनका वजन करीब पांच क्विंटल था। ईमान ने बीती 9 सितंबर को ही अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

बता दें कि ईमान को आबु धाबी जाने से पहले फरवरी में उपचार के लिए भारत लाया गया था। उस समय वो करीब 25 वर्षों बाद अपने अलेक्जेंड्रिया स्थित आवास से बाहर आई थी। महाराष्ट्र के मुम्बई में करीब तीन महीने के उपचार के बाद वो चार मई को अबु धाबी चली गई थीं।

विशेषज्ञों की मानें तो ईमान एलिफेंटाइसिस नामक एक परजीवी संक्रमण वाली बीमारी से पीड़ित थीं। इस बीमारी के चलते मानव शरीर की पिंडलियों में बहुत सूजन आ जाती है। चिकित्सकों की मानें तो उनकी ग्रंथियों में गड़बड़ी थी जिसके चलते उनके शरीर में काफी मात्रा में पानी भर गया था जिससे उनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version