लातेहार में स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ विशेष भूमिका निभा रही है. सीआरपीएफ 214 बटालियन ने स्वछता के प्रति एक विशेष मुहिम छेड़ दी है. सीआरपीएफ की बटालियन में 20 कंपनियां हैं. इन सभी कंपनियों को ये निर्देश दिया गया है कि उन्हें प्रत्येक दिन स्वच्छता अभियान चला कर सार्वजनिक स्थानों की सफाई करनी है और साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करना है.
साथ ही जेल में बंद बंदियों को भी जेल प्रशासन द्वारा स्वछता के गुण सिखाए जा रहे हैं. बंदियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वछता का पाठ पढ़ाया जा रहा है.
सीआरपीएफ के कमांडेंट अजय सिंह ने कहा कि गांव और गांव के स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. बच्चों सहित गांव वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि स्वच्छता का पालन करने से कई सारी बीमारियों से बचा जा सकता है. स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है. जहां-जहां सीआरपीएफ के जवान हैं वहां साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके पीछे हमलोगों का एक उद्देश्य ये भी रहता है कि गांव वालों से संपर्क बना रहे. हम उनके लिए काम करते रहें और वे हमलोगों के लिए काम करते रहें. हमलोगों का एक दूसरे के प्रति सपोर्ट बना रहे. हमलोगों की कोशिश गांववालों को साथ लेकर चलने की है.