विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिन के द्वितीय हिंद महासागर सम्मेलन में शरीक होने श्रीलंका पहुंच गई हैं. सम्मेलन से पहले सुषमा स्वराज ने आज श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से मुलाकात की और परस्पर सहयोग के लिए द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा भी की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आज सुबह सुषमा ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष तिलक मारापना से मुलाकात की थी और उनसे द्विपक्षीय सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की थी.

गुरुवार को सुषमा ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन से मुलाकात की थी. इस सम्मेलन का आयोजन इंडिया फाउंडेशन, सिंगापुर के एस राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज और कोलंबो के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल स्टडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version