नई दिल्ली : कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड शो IFA 2017 का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच बर्लिन में शुरू हो रहा है। इस ट्रेड शो की मुख्य बात यह है कि इस दौरान दुनियाभर की मुख्य टेक्नोलॉजी कंपनियां अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे लोगों को जानकारी देंगी। इस दौरान ऐसा भी संभव है कि कुछ कंपनियां अपने किसी नए प्रोडक्ट को लॉन्च भी कर सकती है।

खबरों के अनुसार इस इवेंट के दौरान एप्प्ल अपने iMac Pro को लॉन्च कर सकता है। इस के अलावा अन्य कंपनियां जैसे LG, Samsung, Lenovo, और Sony भी अपने अपकमिंग फोन्स को लेकर कई खुलासे कर सकती है। यहां आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे है, जिसे इस शो के दौरान जारी किया जा सकता है।

इस क्रम में मोटोरोला अपने Moto X4 को जारी कर सकती है- इस फोन में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से भी लैस हो सकता है। इसमें 12 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर रन करता है। जिसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

इस शो के दौरान लेनेवो अपने K8 Plus को लॉन्च कर सकता है। इस फोन में 5.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन मीडियाटेक MT6757CD प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस हो सकता है। इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। साथ ही इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

इस शो के दौरान सोनी अपने Xperia XZ1 Ultra को जारी कर सकता है, जिसमें 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920×1080 होगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी रैम दी गई होगी। इसे स्नैपड्रैगन 835 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा इस शो के दौरान एलजी अपने V30 Plus में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए 6 जीबी रैम दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर रन करेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version