हैदराबाद: पुलिस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के संदेह में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों संदिग्धों को शहर के टोली चौकी इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
तीनों से उत्तर प्रदेश में एक आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश में कथित संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी उनसे किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं।