नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो यह खबर आपके लिए है। इंडियन एयर फोर्स ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। एयर फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है। यह वैकेंसी अविवाहित पुरुषों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

पद का नाम :
Airman Group X (Technical)

Airman Group Y (Non-Technical) Trades

योग्यता :
Airman Group X :
12वीं या इससे समतुल्य एग्जाम पास किया हो। साथ में 50 प्रतिशत अंक हों। या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पोलीटेक्टिन इंस्टीट्यूट से तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो। साथ में 50 फीसदी अंक हों।

Airman Group Y : 12वीं या इससे समतुल्य एग्जाम पास किया हो. साथ में 50 प्रतिशत अंक हों।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version