12 सितंबर को एप्पल अपना आईफोन 8 लॉन्च करने जा रहा है. ठीक इसी दिन इसे सैमसंग का फ्लैगशिप Galaxy Note 8 भारत में लॉन्च किया जाएगा. जी हां ये फोन उसी दिन पेश किया जाएगा जिस दिन एप्पल अपना आईफोन 8 भी लॉन्च करेगा. जहां आईफोन 8 के कीमत की उम्मीद लगभग 1 लाख रुपए की जा रही है, वहीं फिलहाल सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी नोट 8 की कीमत का लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है.
अगर Note 8 की फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गलैक्सी नोट 8 कंपनी का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें वाटरप्रुफ stylus के साथ डुअल-लेंस कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6.3 इंच का क्वैड HD+ सुपर AMOLED इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8+ में भी मौजूद है. सैमसंग का ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा OS पर काम करेगा. जिसमें 6GB रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल तक की स्टोरेज दी गई है.
कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 12+12MP का डुअल रियर कैमरा है. पहले रियर कैमरा में f/1.7 ऐपर्चर के साथ वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जबकि दूसरे कैमरा में f/2.4 ऐपर्चर के साथ टेलीफोटो जूम लेंस दिया गया है. साथ ही फोन में 8MP और f/1.7 ऐपर्चर का फ्रंट कैमरा है. सैमसंग की मने तो दोनों रियर कैमरा में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजर) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है.
वही बैटरी और कनेक्टिविटी की मामले में गैलेक्सी नोट 8 में 3300mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अतिरिक्त फोन ब्लूटूथ v5.0, USB, Type-C, NFC, GPS और Wifi को सपोर्ट करेगा.