वैसे इंण्डस्ट्री में करीना के प्यार के चर्चे ने मीडिया में खूब चर्चाएं बटोरी, करीना को लोग प्यार से बेवो भी पुकारते है। बता दें की करीना ने अभी तक बॉलीवुड में अनेकों किरदारों के रूप में अभिनय किया है। इनकी नाम की चर्चा ऑनस्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन में होती है। करीना अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से की थी। करीना बोलीं: बहुत हो गया, अब मेरा हर फैसला तैमूर के साथ ही होगा

साल 2000 में करीना ने बॉलीवुड में एंट्री मारी, उसके बाद लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में देकर अपने काम का लोहा मनवाया, करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी प्रॉपर काम करती दिखीं और इस बात को लेकर करीना का कहना था कि मैं प्रेग्नेंट हूं बीमार नहीं और मैं अपने बच्चे को जन्म देने वाली हूं जिसे छि‍पाने की कोई जरूरत नहीं है। Inside Story: धोनी के सथ 4-5 साल तक रिलेशनशिप में रहीं यह HOT एक्ट्रेस, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

36 साल की करीना गोलमाल सीरीज, ओमकारा, हीरोइन, थ्री इडियट्स, जब वी मेट, चमेली, बॉडीगार्ड, सिंघम रिटर्न्स, जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। लोग कहते है कि फिल्म चमेली उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट था। आज हम आपको करीना के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य की जानकारी देते हैं , ऐसी जानकारी जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.. सबसे पहले आपको बता दें कि करीना कपूर हिंदी फिल्म के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पोती है। दरअसल, करीना के नाम के पीछे एक दिलचस्प बात है,जो आपसे छुपी है। ऐसा कहा जाता है कि जब बबिता मां बनने वाली थी, तब वो एना करेनिना किताब पढ़ती थी, उसी किताब से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम करीना कपूर रख दिया।  हालांकि करीना को उनके दोस्त और परिवार वाले बेबो नाम से ही पुकारते हैं।

करीना कपूर हिंदी सिनेमा में फिल्म कहो ना प्यार से डेब्यू करने वाली थी, यहां तक की आधी फिल्म भी शूट हो गयी थी। लेकिन मां बबिता के कहने के पर उन्होंने यह फिल्म छोड़कर फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया।

कहा जाता है..करीना कपूर चॉकलेटी अभिनेता शाहिद कपूर के प्यार में पागल थी,लेकिन यह जोड़ी जब वी मेट के दौरान ही अलग हो गयी, करीना एक शुद्ध पंजाबी कुड़ी हैं और वह खाने से बिलकुल भी परहेज नहीं करती हैं।

अगर बॉलीवुड में कोई है जिसे करीना फूटी आंख पसंद नहीं करती तो वो हैं विपाशा बासु।  फिल्म अजनबी के सेट पर करीना ने उनके लुक्स को देखकर उन्हें काली बिल्ली तक कहने से परहेज नहीं किया था। उसके बाद अब तक ये दोनों एक्ट्रेस कभी भी एक-दुसरे के साथ फिल्म या किसी इवेंट में नही देखी गयी है।

करीना कपूर बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म हीरोइन में एक-दो नहीं बल्कि 138डिजाईनर साड़ियाँ पहनी थी। साल 2012 में सैफ और करीना की शादी ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी।

हिंदी फिल्म सिनेमा जगत में करीना के कुछ अच्छे दोस्त भी है,जिनमें सबसे करीबी दोस्तों में अमृता अरोरा खान, करिश्मा कपूर, तुषार कपूर, अर्पिता खान शामिल हैं।

अपने अब तक के फिल्मी करियर में करीना कई बड़े पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए साल 2008 में जब वी मेट फिल्म के लए मिला था बेस्ट फिमेल डेव्यू का पुरस्कार फिल्म रिफ्यूजी के लिए मिला, इसके अलावा भी करीना के नाम अन्य कई बेहतरीन पुरस्कार है। आज करीना अपना 37 वां बर्थडे मुंबई में ही अपने पति सैफ और कुछ करीब के दोस्तों के साथ मनाएगीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version