नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने Tab A सीरीज़ का नया टैबलेट वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। दोनो मॉडल की अगर तुलना की जाएं तो Samsung ने थोड़े से बदलाव के साथ इसे लॉन्च किया है। कंपनी ने Tab में बैटरी और कैमरा में भी बदलाव किया है। Samsung Galaxy Tab A 8.0 2017 की कीमत 18,200 रुपये है। बता दें कि इसी दाम में 4जी एलटीई वेरिएंट भी बेचा जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) में 8 इंच का WXGA डिस्प्ले है। Tab में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिया गया हैं। इसके सथ ही इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर रन करता है। इसमें एक नैनो सिम इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसमें वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

आपको बता दें कि पुराने मॉडल में कपंनी ने 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था। इसके फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का सेंसर था। लेकिन इस नए Tab में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जोकि एफ/1.9 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। गैलेक्सी टैब ए 8.0 (2017) को कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस दिया गया हैं।

इस टैबलेट का डाइमेंशन 212.1×124.1×8.9 मिलीमीटर है और वज़न 364 ग्राम। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी की वजह से यह टैबलेट 2015 वाले मॉडल से ज़्यादा मोटा और वज़नदार है। भारत में इसके लॉन्च की कोई जानकारी नही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version