सान बर्नार्डिनोः कैलिफोर्निया के एक अपार्टमेंट परिसर में डाइस गेम के दौरान हुई गोलीबारी में आठ व्यक्ति घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। सान बर्नार्डिनो की पुलिस प्रवक्ता एस अल्बर्स ने बताया कि घटना वाले स्थल पर अधिकारी रविवार की रात में पहुंचे। परिसर में उग्र भीड़ को देखते हुए उन्हें मदद के लिए कॉल करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह गोलीबारी कैसे शुरू हुई और क्या दोनों ओर से गोलियां चलाई गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि ज्यादातर प्रत्यक्षदर्शी सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए अभी तक हम यह नहीं पता लगा पाए हैं कि गोलीबारी से पहले क्या हुआ था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हैंडगन और राइफल बरामद हुई हैं। अल्बर्स ने बताया कि परिसर में 17 वर्षीय एक नाबालिग समेत आठ लोगों को गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है लेकिन

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version