नई दिल्ली: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले और उनसे करतारपुर साहिब गलियारा (कॉरिडोर) को खोलने के लिए पाकिस्तान से वार्ता की पहल करने में मदद मांगी। केंद्रीय मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने हालांकि दावा किया कि स्वराज ने करतारपुर साहिब गलियारा वार्ता में गड़बड़ करने के लिए नवजोत सिंह सिद्घू को फटकार लगाई।
साथ ही निजी दौरे के लिए दी गई राजनीतिक मंजूरी का गलत इस्तेमाल कर हमारे सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार सेना प्रमुख को गले लगाने के लिए भी सिद्धू को फटकार लगाई गई।’’सूत्रों ने बताया कि सिद्धू ने एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य के साथ सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने अपनी पाक यात्रा के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के गले मिलकर विवाद पैदा कर दिया था।
Related Posts
Add A Comment