गढ़वा। गढ़वा के 11 मजदूरों को गुजरात के अहमदाबाद में बंधक बनाये जाने की सूचना है। मजदूरों को गांधी धाम स्थित साकर मारबो नामक टाइल्स बनाने और सप्लाई करनेवाली कंपनी के संचालक के द्वारा बंधक बनाया गया है। कंपनी के संचालक के द्वारा मजदूरों को नजरबंद कर मजदूरी करायी जा रही है। मजदूर खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनतटीय गांव खोखा, चंदना तथा हरिहरपुर के बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार, संतोष चंद्रवंशी, बाबूलाल चंद्रवंशी, नेपुलाल खरवार, सुग्रीम खरवार, राजेश खरवार, भोला खरवार, मनोज खरवार, सुजीत खरवार सहित 11 मजदूर बंधक बनाये गये हैं। खोखा निवासी अवधेश चंद्रवंशी के अनुसार ठेकेदार के बुलाने पर एक माह पूर्व अहमदाबाद मजदूरी करने गये थे। इसमें उसका लड़का सोनू कुमार भी शामिल है। अवधेश के अनुसार शनिवार को बंधक बनाया गया उसका बेटा सोनू ने फोन कर बताया कि अहमदाबाद पहुंचने पर ठेकेदार से मुलाकात नहीं हो सकी। इस दौरान तीन-चार अज्ञात लोग आये और सभी को एक आॅटो में जबरन बैठा कर अपने साथ ले गये। इसी बीच आॅटो से तीन मजदूर कूद कर भाग गये, जबकि 11 मजदूरों को बंधक बना कर काम कराया जा रहा है। सभी के पास से मोबाइल को छीन लिया गया है। एक मजदूर सोनू कुमार अपना मोबाइल छिपा कर अपने पास रख लिया था। उसी ने बताया कि प्रतिदिन सभी मजदूर को चार-चार की संख्या में मजदूरी कराने ले जाया जाता है। शाम को सभी मजदूर को वापस लाकर एक घर में कैद रखा जाता है। बंधक मजदूर सोनू कुमार ने मोबाइल से शनिवार को घर फोन कर घटना की जानकारी दी। सभी मजदूर काफी डरे सहमे हैं। सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डीसी-एसपी से करेंगे बात: विजय
समाजसेवी विजय केसरी ने बताया कि बंधक बने मजदूरों के परिजन ने उन्हें इस संबंध में बताया है। वह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिल कर बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराने की दिशा में काम करेंगे।
नहीं मिली है सूचना: डीसी
उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर मजदूरों को वापस लाने के उपाय प्रशासनिक स्तर पर किये जायेंगे।