रांची। झारखंड में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए 23 हजार शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है कि राज्य स्थापना दिवस तक 23 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा। इसकी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति से संबंधित निर्णय से सरकार को भी अवगत करा दिया है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नियुक्ति पलामू में होगी। एक साथ 23 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में शिक्षक होना जरूरी है। इसलिए शिक्षा विभाग ने राज्य स्थापना दिवस तक 23 हजार शिक्षकों को नियुक्त करने का फैसला लिया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने यह भी कहा कि शिक्षक नियुक्ति के बाद एक समीक्षात्मक बैठक भी की जायेगी। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत है। ज्ञान सेतु योजना के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति होने से स्कूलों में पठन-पाठन काफी हद तक पटरी पर आ जायेगा।
स्थापना दिवस तक 23 हजार शिक्षक होंगे नियुक्त: शिक्षा मंत्री
Previous Articleएशियाड में कांस्य जीतकर लौटे हरीश आजीविका के लिए फिर चाय बेच रहे
Related Posts
Add A Comment