गुमला। भरनो ब्लॉक के रायकेरा गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने रविवार की रात एक 25 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला। इसके बाद घटना से आक्रोशित लोग सोमवार सुबह गुमला-रांची एनएच-43 को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम कर रहे लोग मुआवजा और वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। हालांकि 4 लाख रुपए मुआवजे देने के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटा लिया।

क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
मृतक युवक की पहचान रसीद अंसारी के रूप में की गई। रसीद अंसारी तीन अन्य युवकों के साथ रविवार की रात गांव की ओर आ रहा था। इसी बीच हाथियों का झुंड उनके सामने आ गया। बाकि तीन युवक तो किसी तरह वहां से भागने में सफल हो गए। पर रसीद हाथियों की चपेट में आ गया। हाथियों ने रसीद को बुरी तरह से कुचल दिया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया।

तीन दिनों से घूम रहा हाथियों का झुंड
ग्रामीणों के अनुसार, बीते तीन दिनों से इस क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। झुंड में चार बच्चे भी हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। विभाग ने हाथियों को जंगल में खदेड़ने की कोशिश भी की पर वो पुन: गांव की ओर आ गए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version