काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी पकतीका प्रांत की राजधानी शरन के बाहरी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने तीन स्कूलों पर हथगोलों व रॉकेट से हमला किया। प्रांत के शिक्षा विभाग के उप प्रमुख नसीम वाजिद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस हमले ने हजारों छात्रों को स्कूलों से दूर रहने के लिए मजबूर किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ से वाजिद ने कहा, ‘‘अज्ञात आतंकवादियों ने सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे हजरत बेलाल व सैयद जलाल बुखारी हाईस्कूल को हथगोलों से निशाना बनाया और शरन शहर के बाहर एक अन्य स्कूल पर रॉकेट से हमला किया, लेकिन हमले के दौरान कोई छात्र मौजूद नहीं था।’’

अधिकारी ने कहा कि स्कूल विस्फोट से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सामान्य तौर पर अफगानिस्तान में स्कूल स्थानीय समयानुसार सुबह 8.00 बजे खुलते हैं। इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय लोगों व अधिकारियों ने हमले में तालिबान आतंकवादियों के शामिल होने से इनकार नहीं किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version